KERALA : घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नर्सिंग छात्रा का शव, एक साल पहले हुई थी शादी

0
62

कासरगोड की 20 साल की निकिता नाम की एक नर्सिंग छात्रा कन्नूर के तालिपरम्बा में अपने पति के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी.केरल के कासरगोड की 20 साल की निकिता नाम की एक नर्सिंग छात्रा कन्नूर के तालिपरम्बा में अपने पति के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. महिला के पति पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. वह अपने पति के आवास पर बेडरूम के अंदर फंदे से लटकी हुई पाई गई.मृतक की शादी खाड़ी देश में काम करने वाले इंजीनियर वैसाख से 2024 में हुई थी.तालीपरम्बा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि एक दिन पहले गुजरात के सूरत से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां 20 साल की एक युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला, जबकि उसके पुरुष मित्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और घायल शख्स को अस्पताल में भेर्ती कराया. वहीं, पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला मान रही है.दरअसल, यह घटना मंगलवार को मंगरोल तालुका के वांकल गांव के पास सुनसान इलाके में हुई.इस केस में मृतका की पहचान तेजस्वी चौधरी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम सुरेश जोगी है. पुलिस के अनुसार, जोगी को गले में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल वह सूरत सिविल अस्पताल में भर्ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here