कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डी फार्मा के एक 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी.

कानपुर में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डी फार्मा के एक 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. छात्र की मौत की सूचना और प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया. बताया गया कि 21 साल का मृतक प्रशांत कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. छात्र का शव फंदे से लटका मिला है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
कॉलेज के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाला प्रशांत औरैया के बिधनू का रहने वाला था, बताते हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में दिख रहा था. उसके सहपाठियों की माने तो वो गुमसुम रहता था, पूछने पर कुछ बताया भी नहीं था. देर शाम सभी बच्चे हॉस्टल से निकल कर बाहर अपने अपने काम से गए हुए थे और जब वो लौट कर आए तो देखा प्रशांत ने अपने कमरे का दरवाजा अन्दर से ही बंद कर रखा था. कई बार आवाजें दी गई दरवाजे को ठोका गया लेकिन अंदर से न दरवाजा खुला और न ही कोई आवाज आई. इसके बाद प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि प्रशांत फंदे से लटका हुआ था.
छात्र की खुदकुशी की खबर से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल अपने साथ डॉक्टर को लेकर पहुंचे छात्र का चेकअप कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रशांत उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला था, पुलिस ने शव को कब्जे मालिक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक की टीम ने छात्र के कमरे से सबूत एकत्र कर जांच पडताल शुरू कर दी है. फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अजय शर्मा ने बताया कि छात्र की मौत का सभी को बहुत दुख है, लेकिन इस बात का कारण पता चलना भी बहुत जरूरी है कि आखिर छात्र ने खुदकुशी क्यों की.


