नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा को मंत्रिमडंल में शामिल किए जाने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. घर में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो करीबी रिश्तेदार और समर्थक बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस बीच उनकी पत्नी स्वाति वर्मा और बेटी सनिधि की प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने प्रवेश वर्मा को नई जिम्मेदारी देने पर बीजेपी का आभार जताया है.

स्वाति वर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बहुत खुशी हो रही है. अच्छा लग रहा है. सबका धन्यवाद. सबका विश्वास है कि दिल्ली में अब बहुत अच्छे काम होंगे. वो सारी चीजें जो 26 वर्षों में नहीं हुई है अब नई दिल्ली देखने को मिलेगी.” प्रवेश वर्मा के सीएम ना बन पाने पर स्वाति वर्मा ने कहा, ”हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. हमें जो पार्टी ने दिया, हम उससे बहुत खुश हैं. पूरा परिवार खुश है.”
वहीं, बेटी सनिधि ने कहा, ”पार्टी का धन्यवाद देना चाहूंगी. दिल्ली के हर कार्यकर्ता को धन्यवाद करना चाहूंगी. आपने हमारे परिवार के बारे में सोचा. हम परिवार के साथ जश्न मना पा रहा हैं और यह दिन देख पा रहे हैं.” नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद से प्रवेश वर्मा की सीएम बनने की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. हालांकि उनके परिवार ने चुनाव के नतीजों के बाद भी कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी हम निभाएंगे.उधर, प्रवेश वर्मा के शपथ ग्रहण के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. जैसे ही प्रवेश वर्मा का नाम पुकारा गया समर्थक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे. यह जानकारी सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा भी कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ यमुना घाट का दौरा करेंगे.


