पंजाब के वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी

0
91

जिले में यातायात की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। चंद मिनटों की मंजिल घंटों में बदल रही है। इससे जहां आम लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं वाहनों की बढ़ती संख्या से बीमारियां भी बढ़ी हैं।

 इतना ही नहीं, हादसों के गंभीर मामले अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एस.पी. ट्रैफिक एवं औद्योगिक सुरक्षा की ओर से डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरमैन-जिला रोड सैफ्टी कमेटी, मेयर, निगम कमिश्नर, मुख्य प्रशासक गमाडा, कार्यकारी इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग (बी.एंड.आर) को कुछ सुझाव भेजे गए ताकि ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

खरड़ से एयरपोर्ट रोड लखनौर टी-प्वाइंट से लांडरा रोड, मोहाली शहर के संवेदनशील इलाकों में सुबह 8 से 10 और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद करने की सिफारिश की गई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोहाली इंडस्ट्रीयल एरिया, गुरुद्वारा सिंह शहीदां, राधा स्वामी सत्संग लाइट चौक, सी.पी. माल बैसटैक माल, फोर्टीस अस्पताल सहित 28 स्थानों का चयन किया गया है, जहां नौ पार्किंग के बोर्ड हर 100 मीटर पर लगाए जाने के लिए कहा गया है।  इसके अलावा मुल्लांपुर बाजार, गांव सिसवां, नवांगराओं, गुरुद्वारा बड़ साहिब और शिव मंदिर के बाहर, सेक्टर-104, 105, 108 मोहाली चौक के पास भंखरपुर से जीरकपुर की ओर, रेस्ट हाउस से लेकर डी.एस.पी.कार्यालय  मुबारकपुर तक भी ऐसे बोर्ड लगाए जाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here