चीन की सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास

0
81

चीन की सेना ने UAV, रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट का उपयोग करके परमाणु, जैविक और रसायनिक (NBC) अभ्यास किया है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 73वीं ग्रुप आर्मी से जुड़ी एक ब्रिगेड ने हाल में अपने व्यापक प्रशिक्षण मैदान में परमाणु, जैविक और रसायनिक (NBC) रक्षा और आपातकालीन बचाव अभ्यास किया था। सरकार के स्वामित्व वाले सीसीटीवी ने बृहस्पतिवार को अभ्यास के स्थान का खुलासा किए बिना बताया कि अभ्यास में मानव रहित हवाई यान (UAV), रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट की तैनाती की गई थी।

सरकारी ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगेड ने प्रौद्योगिकी और नेटवर्क प्रणालियों को एकीकृत करने वाली प्रशिक्षण विधियों को अंजाम दिया। ब्रिगेड के सदस्य क्वी हुआली ने आधिकारिक मीडिया को बताया, ‘‘चाहे वह सिमुलेशन प्रशिक्षण में उन्नति हो या मानव रहित उपकरणों की व्यापक तैनाती, दोनों ही हमारे लिए नए प्रतिस्पर्धी रास्ते बनाते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘सिमुलेशन प्रशिक्षण विभिन्न युद्ध तत्वों के बीच समन्वय को बढ़ाता है, और हमने मानवयुक्त और मानवरहित रणनीति के एकीकरण में सुधार और अनुकूलन किया है और फिर सत्यापन के लिए अभ्यास में सर्वोत्तम युद्ध रणनीतियों को लागू किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here