पंजाब से चंडीगढ़ जाने वालों की लग गई मौज, और कम होने जा रहा सफर

0
145

देश में सड़क यात्रा को आसान बनाने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पंजाब में भी एक्सप्रेसव का निर्माण हो रहा है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 110 km लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे विकास को नई रफ्तार मिलेगी। वहीं चंडीगढ़ तक का सफर आसान हो जाएगा और चंडीगढ़ की दूरी से 50 km तक कम हो जाएगी।

बता दें कि इस 110 km लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण से पर्यटकों को काफी आसानी होगी और बठिंडा और चंडीगढ़ की दूरी 50km कम हो जाएगी। अभी फिलहाल लोगों को बठिंडा से बरनाला, संगरूर और पटियाला होते हुए चंडीगढ़ जाना पड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद लोग अब बठिंडा से सीधा चंडीगढ़ पहुंच पाएंगे। यह एक्सप्रेसवे चंडीगढ़ को बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना बायपास, सरहिंद और मोहाली से कनेक्ट करेगा।

इसके साथ ही ये एक्सप्रेसवे लुधियाना-अजमेर इकोनॉमिक कॉरिडोर से भी जुड़ेगा। इस  एक्सप्रेसवे को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है और ये एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा। यह एक्सप्रेसवे ऐसे क्षेत्र में बनाया जाएगा जहां पर पहले से सड़क मौजूद नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here