पंजाब में चलने वाली ये मुफ्त बस सेवा आज से अगले आदेशों तक बंद, झेलनी पड़ेगी परेशानी

0
96

पी.जी.आई. में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पी.जी.आई. को चल रही मुफ्त बस सेवा को आज से अगले आदेशों तक के लिए बंद किया गया है।

श्री गुरु राम दास समाज सेवा, स्पोर्ट्स, कलचरल और वैल्फेयर सोसायटी नूरपुरबेदी द्वारा क्षेत्र वासियों के सहयोग के साथ इलाके के मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ में ले जाने और वापस लाने के लिए फ्री सेवा तहत हिमाचल प्रदेश के कस्बा देहलां  से वापिस नूरपुरबेदी से होकर चलाई जा रही मुफ्त पी.जी.आई. बस को कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रबंधकों द्वारा 24 फरवरी दिन सोमवार से अगले प्रबंधों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

इस संबंधित जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान मखण सिंह बैंस ने बताया कि देहलां से सुबह 3.45 बजे वाया नंगल, भलाण, कलवां और नूरपुरबेदी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से होकर पी.जी.आई. चंडीगढ़ में जाने वाली बस में कुछ तकनीकी नुकस होने के कारण उक्त बस सेवा को सोमवार से अगले प्रबंधों तक बंद रखना का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द सोसायटी द्वारा एक और बस का प्रबंध किया जा रहा है और तब तक यह सेवा बंद रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि नूरबुरबेदी क्षेत्र के कसबा काहनपुर खूही से सुबह 4 बजे चलने वाली दूसरी मुफ्त पी.जी.आई. बस सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बंद की गई बस सेवा के बहाल होने संबंधित भी संगत और मरीजों को सूचना दे दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here