जिले में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया ने सब इंस्पेक्टर वीना को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। सब इंस्पेक्टर वीना ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में त्वरित कार्रवाई और न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला थाना में आने वाली हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी महिला को न्याय के लिए भटकने नहीं दिया जाएगा। महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़ और साइबर अपराध जैसे मामलों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

कार्यभार संभालते ही एसपी का जताया आभार
नवनियुक्त थाना प्रभारी वीना ने एसपी राजेश कालिया का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि महिला थाना का उद्देश्य केवल अपराध दर्ज करना नहीं, बल्कि महिलाओं को न्याय दिलाना और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी है। मेरा प्रयास रहेगा कि पीड़ित महिलाओं को बिना किसी देरी के न्याय मिले और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।


