तेलुगु एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली हैदराबाद में गिरफ्तार,पवन कल्याण पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

0
219

आंध्र प्रदेश पुलिस ने तेलुगु एक्टर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता पोसानी कृष्ण मुरली को हैदराबाद से गिरफ्तार कर ल‍िया। उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और मंत्री नारा लोकेश के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हुई है।

PunjabKesari

अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने पीटीआई से बताया कि कृष्ण मुरली को हैदराबाद में रात 8.45 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभिनेता को हैदराबाद के येलारेड्डीगुडा में न्यू साइंस कॉलोनी के पास उनके आवास से हिरासत में लिया है ।

PunjabKesari

पीटीआई के मुताबिक कृष्ण मुरली की पत्नी को दिए गए गिरफ्तारी नोटिस के अनुसार, उन्हें बीएनएस धारा 196, 353 (2) और 111 के साथ 3 (5) के साथ-साथ बीएनएसएस धारा 47 (1) और (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के कारण के बारे में पुलिस से अभी और स्पष्टीकरण आना बाकी है।

नोटिस के मुताबिक अभिनेता को गैर-जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। संबेपल्ली सब-इंस्पेक्टर के द्वारा दिए गए नोटिस में कहा गया है-‘कृष्ण मुरली पर जिस अपराध का आरोप लगाया गया है, वह गैर-जमानती है और उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए राजमपेट के प्रथम श्रेणी के अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है।’ कृष्ण मुरली की गिरफ्तारी गन्नावरम के पूर्व विधायक और वाईएसआरसीपी नेता वल्लभनेनी वामसी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here