पुणे के बस डिपो में 26 साल की महिला से रेप मामले में बड़ा अपडेट है. लगातार 72 घंटों से आरोपी को तलाश रही पुणे पुलिस की 13 टीम को आखिरकार सफलता मिल ही गई. शुक्रवार को तड़के पुलिस ने आरो…और पढ़ें

पुणे बस स्टैंड डिपो में एक महिला से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर रेप के आरोपी को पुलिस ने 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुणे पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को तड़के शिरूर तहसील से आरोपी को हिरासत में लिया. इसे पकड़ने में पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद ली जारी रही थी. ऐसा अनुमान था कि आरोपी कहीं गन्ने के खेतों में छुपा हो सकता है. पुलिस खेतों में कैंप भी कर रही थी. पुलिस की एक टीम ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे के शिरूर तहसील से आधी रात के करीब हिरासत में लिया.
हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार किया. गाडे का नाम पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में है. वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर था. आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर तेरह पुलिस टीमों को तैनात किया गया था. पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने घर जाने के लिए जब बस स्टैंड में खड़ी थी, तब आरोपी आया उसे दीदी कहकर संबोधित किया और पूछा कि कहां जाना है. जब पीड़िता ने संदिग्ध को बताया तो उसने उसके घर जाने वाली सही गाड़ी दिखाने के बहाने डिपो में एक सूनसान बस में ले गया.
जोन 2 के पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने कहा, ‘महिला बस का इंतजार कर रही थी. वह एक अलग बस में बैठी थी. अपराधी ने उसे प्यार से दीदी कहकर बुलाया और उसके ठिकाने के बारे में पूछा. हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और उसे पीड़िता से बात करते देखा गया है.’ आरोपी को पकड़ने के लिए तेरहवी टीमें बनाई गई हैं. तलाशी दल पहले ही उसके गृहनगर में छापेमारी कर चुके हैं.


