मुंबई के भायखला इलाके में एक इमारत में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने इमारत के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

मुंबई के भायखला इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने इमारत के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. इमारत में लगी आग की वजह से आसमान पूरी तरह से धुआं-धुआं हो गया है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बीएमसी के मुताबिक, आज शुक्रवार सुबह भायखला ईस्ट में बी.ए. रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित सैलसेट बिल्डिंग, बिल्डिंग नंबर 27 में आग लगी. घटना की सूचना सुबह 10:45 बजे मिली, जिसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने लेवल -1 (माइनर) फायर इमरजेंसी घोषित कर दी. बताया जा रहा है कि इमारत 57 मंजिले की है और आग 42वें मंजिल पर लगी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इमारत के ऊपरी मंजिल पर लगी है और तेजी से फैल रही है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस, बेस्ट (BEST), बीएमसी के वार्ड अधिकारी और एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवायें मौके पर पहुंची. अभी राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, 42वें मंजिल पर आग लगे होने के कारण लोग खुद बिल्डिंग से बाहर आ गए हैं, क्योंकि आग किसी भी दिशा में जा सकती है. वहीं फायर ब्रिगेड का भी कहना है कि बिल्डिंग खाली कर दीजिए जब आग पर काबू पा लिया जाएगा तो आप दोबारा वापस जा सकते हैं.


