HALDWANI : मंदिर से मां संग लौटती बच्ची से चलती बोलेरो से छेड़छाड़, हरकत देख परिजनों ने लगाई फटकार; गिरफ्तार

0
110

मंदिर से परिजनों के साथ लौट रही छह साल की बच्ची के साथ बोलेरो गाड़ी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी को भी हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।हल्द्वानी में मंदिर से परिजनों के साथ लौट रही छह साल की बच्ची के साथ बोलेरो गाड़ी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी को भी हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

मंगलपड़ाव क्षेत्र की रहने वाली बच्ची बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर परिजनों के साथ रानीबाग स्थित शीतला मंदिर गई थी। वहां से लौटते वक्त बच्ची, उसकी मां व अन्य महिलाएं टैक्सी में सवार हो गईं। पिता व अन्य पुरुष बाइकों से लौट रहे थे। बच्ची व उसकी मां बोलेरो गाड़ी में आगे सीट पर बैठे थीं। पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा के इंदिरानगर में बड़ी रोड के रहने वाले चालक नदीम ने स्टीयरिंग अपने साथी को थमा दिया। वह खुद दूसरी साइड में मां-बेटी के नजदीक बैठ गया। आरोप है कि चलते वाहन में नदीम ने बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत करनी शुरू कर दी। काफी देर तक उसकी मां व अन्य को इसका पता नहीं चला। नदीम बच्ची से छेड़छाड़ करता रहा। गाड़ी जैसे ही डिग्री कॉलेज के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची तो परिजनों ने नदीम की हरकत देख ली और उसे फटकार लगाई। वे लोग वाहन से वहीं उतर गए और भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे।
विज्ञापन

नदीम मौका पाकर अपने साथी के साथ वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी। देर रात कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से नदीम व उसके साथी को पकड़ लिया। गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई। इस मामले में नदीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल यादव ने बताया कि नदीम के साथी की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here