NATIONAL : उत्तराखंड में 549 रुपये यूनिट है बिजली? 51 यूनिट का बिल देख उड़े मकान मालिक के होश

0
106

रुड़की जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोल्ली शाहबुद्दीनपुर गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि मीटर रीडर द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

उत्तराखंड के रुड़की जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि मीटर रीडर हर बार गलत तरीके से बिजली का बिला निकाल रहा है. जिससे हम लोगों को मानसिक रुप से परेशानी हो रही है. वहीं युवक ने बताया कि दिसंबर माह में उसका बिजली का दो हजार 6 सौ रुपए आया था लेकिन फरवरी में उन्हें मीटर रीडर ने 28 हजार रुपए का बिल थमाया है. बिल लेकर जब उससे बात की गई तो उसने कहा कि पहले 5 हजार रुपए दो तभी सही होगा.

रुड़की जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोल्ली शाहबुद्दीनपुर गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि मीटर रीडर द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उनका आरोप है कि दिसंबर माह में उनका बिजली का बिल लगभग 2600 रुपए था जो जनवरी माह में 18026 हो गया. मामले को लेकर जब मीटर रीडर से बात की गई तो उन्होंने बिल कम करने की ऐवज में उनसे 5000 रुपए देने की बात कही.

पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उनके द्वारा 10 हजार रुपए विभाग में जमा कर दिए गए लेकिन इसके बावजूद भी 28 हजार रुपए का बिल फरवरी माह का थमा दिया गया. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि विभाग की लापरवाही के चलते पीड़ित की आंखें नम हैं. वह अधिकारियों से इंसाफ की मांग कर रहा है. पीड़ित ने कहा कि मीटर रीडर द्वारा परेशान किए जाने वाले वह अकेले इंसान नहीं है उनके अलावा भी अन्य लोगों को भी ये लोग परेशान कर रहे हैं.

पीड़ित ने कहा कि इस बाबत वह विभाग के अधिकारियों से भी मिले हैं, जहां अधिकारियों द्वारा उनकी रीडिंग मात्र 51 के लगभग बताई गई है. जबकि बिजली विभाग द्वारा 28792 रुपए का बिल दिया गया है और अब उन्हें विभाग की तरफ से बिल मे दर्शाए गए रुपयों को जल्द ही जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित ग्रामीण खुर्शीद मलिक ने कहा कि उन्हें धामी सरकार पर भरोसा है कि उन्हें इस मामले में इंसाफ जरूर मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here