Jammu Kashmir के इस जिले के लिए आफत बनी Snowfall, महिला को ऐसे पहुंचाया Hospital

0
65

परसों से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने गरीब लोगों का जीना हराम कर दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला किश्तवाड़ से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है।

किश्तवाड़ में बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर रह रहे लोगों का जीना हराम हो गया है। वहीं जिला किश्तवाड़ गुर्जर बस्ती जुगना में भारी बर्फबारी होने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। इस दौरान अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे जिला किश्तवाड़ के अस्पताल पहुंचने में परेशानी आ रही है। हाल ही में बस्ती जुगना में एक महिला बीमार हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए मोहल्ले वालों ने चारपाई पर डालकर अपने कंधे पर उठा लिया। कंधों पर सारा रास्ता तय करने के बाद महिला को जिला अस्पताल पहुंचा गया। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि महिला को अस्पताल पहुंचाने में मोहल्ल वालों को कितनी कठिनाइयां उठानी पड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here