भीषण सड़क हादसाः कार और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

0
60

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कुडेरू मंडल के कम्मुरू गांव में ऑटो और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक तीन महीने के शिशु की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक सरस्वती (32) ने तीन महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। वह अपनी नवजात बेटी विद्याश्री और अपनी दो बड़ी बहनों लीलावती (42) और येगेश्वरी (40) के साथ अपने माता-पिता के घर से उरवाकोंडा मंडल में अपनी ससुराल रायमपल्ली जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। शिशु समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

कार उरवाकोंडा से अनंतपुर जा रही थी और ऑटो रिक्शा उरवाकोंडा की ओर जा रहा था। कार आरटीसी बस को ओवरटेक करते समय ऑटो रिक्शा से टकरा गई। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जीजीएच में भर्ती कराया गया। कुडेरू पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here