गुरु गोबिंद सिंह जी ने अयोध्या में मुगल सेना से लड़ा था भयंकर युद्ध, हरदीप पुरी ने बताया इतिहास

0
86

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को अयोध्या के ब्रह्मकुंड में स्थित शांति से बहती सरयू नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों का दौरा किया। उन्होंने यहां प्रार्थना की और सनातन धर्म और सिख धर्म के बीच गहरे संबंधों पर विचार किया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझे अयोध्याधाम के ब्रह्मकुंड में स्थित शांति से बहती सरयू नदी के किनारे ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों में मत्था टेकने और आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

अयोध्या की आध्यात्मिक महत्ता को बताते हुए उन्होंने लिखा, “अयोध्याधाम, सनातन धर्म और सिख धर्म का पवित्र संगम स्थल है। यह पवित्र भूमि प्रभु श्रीराम और तीन सिख गुरु साहिबों द्वारा आशीर्वादित है – सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र उदासी 1510-11 ईस्वी में, नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 1668 में और हमारे दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की 1672 में।” उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना के दर्शन को भी उद्धृत किया।

धार्मिक एकता और विश्वासों के मिलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह गुरुद्वारा साहिब अयोध्याधाम में विश्वासों के मिलन को दर्शाते हैं, सिख धर्म और हिंदू धर्म के बीच मध्यकालीन काल से जुड़े मजबूत संबंधों को और यह दिखाते हैं कि दोनों धर्म कैसे एक-दूसरे के साथ मिलकर आक्रमणकारियों से लड़ते रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here