भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। उनके छोटे भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट की ओर से उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। यह मामला 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है जिसमें विनोद सहवाग को अदालत में पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए।

क्या है पूरा मामला?
वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग पर 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला चल रहा है। उन्हें अदालत में पेश होना था लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद वे नहीं आए। इस कारण कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। अदालत के आदेश के बाद चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। इसके बाद अदालत ने विनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


