Elon Musk का स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट कैसे हुआ Crash, देखें Video

0
74

एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी सबसे पावरफुल स्टारशिप रॉकेट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया। रॉकेट के टुकड़े बहामास और फ्लोरिडा में गिरे जिसे लोगों ने अपनी आंखों से गिरते देखा। यह स्पेसएक्स का 8वां टेस्ट था जो असफल रहा। इस घटना से एलन मस्क की भविष्य की अंतरिक्ष योजनाओं को झटका लगा है।

स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग और हादसा

7 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे टेक्सास के बोका चिका से स्टारशिप को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के बाद 7 मिनट में इसका बूस्टर सफलतापूर्वक लॉन्च पैड पर वापस आ गया लेकिन 8 मिनट बाद रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लगे 6 इंजनों में से 4 इंजनों ने काम करना बंद कर दिया जिससे रॉकेट अपना संतुलन खो बैठा। इसके चलते ऑटोमेटेड अबॉर्ट सिस्टम एक्टिव हो गया और रॉकेट अंतरिक्ष में ही क्रैश हो गया।

बूस्टर में भी लगी थी आग

स्टारशिप का सुपर हेवी बूस्टर जब वापस लॉन्च पैड की ओर लौट रहा था तब उसमें आग लग गई। हालांकि टेक्सास के स्टारबेस में बने मेकाजिला नामक लॉन्च पैड ने इसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अगर ऐसा नहीं होता तो बूस्टर भी क्रैश हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here