दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में अपने ही आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के कारण पुलिस विभाग के कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल संदीप रखवाल (35) निवासी लोअर ठठर, बन तालाब के रूप में की गई है। सूत्रों की मानें तो अपने आवास में कांस्टेबल की सर्विस राईफल से चली गोली लगने से कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जी.एम.सी. के शवगृह में शिफ्ट किया। संदीप मौजूद समय में एक अभिवक्ता के पी.एस.ओ. थे। मामला आत्महत्या का है या फिर गोली दुर्घटनावश चली है, इसकी पुलिस जांच कर रही है।


