शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की बढ़ी मुश्किलें, Pan Masala विज्ञापन को लेकर तीनों पर हुई शिकायत दर्ज

0
145

बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को पान मसाला के एक विज्ञापन के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन सितारों के खिलाफ जयपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में फोरम ने तीनों एक्टर्स को नोटिस जारी किया है।

शिकायत में क्या है आरोप? 

शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि इन सितारों ने पान मसाला ब्रांड ‘विमल पान मसाला’ का प्रचार करते हुए झूठा दावा किया कि इसमें केसर मौजूद है। योगेंद्र ने कहा कि इस तरह के भ्रामक विज्ञापन से लोगों को गुमराह किया जा रहा है क्योंकि पान मसाले में केसर होने का दावा सही नहीं है। उन्होंने इस विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

दूसरी बार हुआ विवाद यह पहली बार नहीं है जब इन एक्टर्स के खिलाफ पान मसाला के विज्ञापन को लेकर शिकायत की गई है। इससे पहले राजस्थान के कोटा में एक सामाजिक कार्यकर्ता इंदर मोहन सिंह हानी ने भी इन तीनों एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि ये सितारे युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि युवा इनसे प्रेरित होते हैं और जब ये सितारे किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं तो उस उत्पाद का असर लाखों लोगों पर पड़ता है।

अक्षय कुमार ने बनाई थी दूरी इससे पहले अक्षय कुमार भी पान मसाला के एक विज्ञापन में इन सितारों के साथ नजर आए थे जिससे विवाद हुआ था। हालांकि आलोचना के बाद अक्षय कुमार ने उस विज्ञापन से दूरी बना ली थी। अब शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भी इस विज्ञापन के कारण विवादों का सामना करना पड़ रहा है।

नोटिस जारी करने का आदेश जयपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने इन तीनों सितारों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। अब इन सितारों को जवाब देना होगा कि उन्होंने विज्ञापन में जो दावा किया है वह सही है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here