साधु के साथ रहती थी जवान औरत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि… आश्रम पहुंची महिला अफसर के नजारा देख उड़े होश

0
56

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पांचाल घाट स्थित आश्रम में साधु बनकर रहने वाला राघव चतुर्वेदी मृत अवस्था में पाया गया। राघव चतुर्वेदी के शव की स्थिति देखकर पुलिस और स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

मैनपुरी के कुकामई कुरावली का रहने वाला था राघव चतुर्वेदी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राघव चतुर्वेदी मैनपुरी के कुकामई कुरावली का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। कुछ साल पहले वह फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित स्वामी रामानन्द सरस्वती के आश्रम में साधु बनकर रहने आया था। आश्रम में वह अपनी चाची स्वामी दिव्यानंद के साथ रहता था, जिनकी पिछले साल 28 दिसंबर को मौतहो गई थी।

मौके पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि राघव चतुर्वेदी के शव का पता तब चला जब वह रोज की तरह सुबह आरती के लिए मंदिर नहीं पहुंचा। इसके बाद कुछ साधु-संत और पुजारी उसके कमरे में पहुंचे, जहां राघव का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम डॉ. विजय अनुरागी ने किया, लेकिन मौत के कारण का पता नहीं चल पाया। मृतक के शरीर पर कुछ चोटें थीं, जैसे एक टूटा हुआ दांत और नाक पर चोट, लेकिन ये चोटें मौत का कारण नहीं पाई गईं।

साधु के शव के पास पड़ी थीं कुछ दवाइयां
पुलिस ने बताया कि साधु के शव के पास कुछ दवाइयां भी पाई गईं, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राघव के पास पैसे थे और वह इन्हें आश्रम में लगाना चाहते थे। घटना से 2 दिन पहले एक महिला भी आश्रम से गायब हो गई थी, जिससे पुलिस को संदेह है। इस महिला की पहचान और उसका पता चलने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल पुलिस गायब महिला की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here