बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण हाल ही में एक विवाद को लेकर चर्चा में थे। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी एक फीमेल फैन को परफॉर्मेंस के दौरान किस करते हुए नजर आए थे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो खेमे बन गए। एक ओर जहां लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे वहीं दूसरी ओर उनके समर्थन में भी बहुत से लोग आए थे।

हाल ही में एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उदित नारायण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और भरी महफिल में मस्ती करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी। मुंबई में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी की फिल्म पिंटू की पप्पी का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस इवेंट के दौरान उदित नारायण ने अपने मस्ती भरे अंदाज में इस विवाद का जिक्र किया जिससे वहां मौजूद लोग हंस पड़े।


