महानगर में आज लगेगा बहुत लंबा Power Cut, जानें अपने-अपने इलाके का Time

0
45

16 मार्च को शहर के आधा दर्जनों सब-स्टेशनों के अन्तर्गत मुरम्मत करवाई जा रही है। जिसके चलते विभिन्न सब-स्टेशनों के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जा रही है। इसी क्रम में 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन के 11 के.वी. सुधामा विहार, जी.टी.बी. नगर, एस.ए.एस. नगर और मैनब्रो फीडर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इसके चलते जी.टी.बी. नगर, न्यू जी.टी.बी. नगर, भाई जैता जी मार्कीट, सुधामा विहार, न्यू ग्रीन मॉडल टाउन, जी.जी.एस. नगर, एस.ए.एस. नगर, रंधावा अस्पताल का एरिया, आबादपुरा, न्यू मॉडल टाऊन और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

वहीं, 11 के.वी. मॉडल हाऊस, नकोदर रोड, भार्गव कैंप, राजपूत नगर, बूटा मंडी 1, विश्वकर्मा मंदिर, दशहरा ग्राउंड, रविदास भवन फीडर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इससे मॉडल हाउस, बूटा मंडी, चपली चौक, भार्गव कैंप, श्री रविदास चौक, रामेश्वर कॉलोनी, आबादपुरा, लिंक कॉलोनी, नारी निकेतन, बूटा पिंड, प्रताप नगर, सिल्वर हाइट्स फ्लैट, यू-कॉलोनी, दशहरा ग्राउंड, संत नगर, बैंक कॉलोनी, बुड्ढा मल ग्राउंड, संत कबीर मंदिर, पिशोरी मोहल्ला, लिंक रोड, लाजपत नगर, शिंगारा सिंह आबादपुरा, पासपोर्ट कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।

इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. शंकर, पंजाबी बाग, सलेमपुर, बाबा विश्वकर्मा, वाटर सप्लाई, इंडस्ट्रियल-2, कनाल-1, टावर, सीड कार्पोरेशन, पाइलट, न्यू शंकर, पंज पीर, डी-ब्लॉक, ग्लोब कालोनी, बसंत, बेदी, रॉयपुर रोड, के.सी, ट्यूबवैल कार्पोरेशन व ए.पी. कैटागरी के अन्तर्गत आते मोहके की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसी तरह से 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. मुबारकपुर सेखे, खालसा रोड, हरगोबिंद नगर, पंजाबी बाग फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके होशियारपुर रोड, थ्री स्टार, बुलंदपुर रोड, जे.एम.पी. चौक, खालसा रोड, हरगोबिंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पठानकोट रोड, पंजाबी बाग, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाके सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

66 के.वी.लैदर काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. गुप्ता, रघु एक्सपोर्ट, परफैक्ट, वेस्टा, महाजन, जुनेजा फार्जिंग, वरियाणा, दोआबा, करतार वाल्व की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे वरियाणा इंडस्ट्रीयल काम्पलैक्स, लैदर काम्पलैक्स, कपूरथला रोड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here