कहीं आप भी न हो जाएं शिकार… FBI ने iPhone और Android यूजर्स को जारी की ये चेतावनी

0
114

अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने iPhone और Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वे SMS (smishing) टेक्स्ट मैसेज से सतर्क रहें। FBI के अनुसार, अमेरिका के कई राज्यों में साइबर ठग इन मैसेजेस का इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों को शिकार बना सकते हैं।

FBI ने iPhone और Android यूजर्स से कहा है कि अगर उनके पास इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। यह जानकारी फॉर्ब्स की रिपोर्ट्स में दी गई है।

SMS (smishing) Texts क्या होते हैं?

Smishing टेक्स्ट मैसेजेस का इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए करते हैं। ये मैसेजेस यूजर्स को फर्जी जानकारी देते हैं, जैसे कि डिलीवरी या बिल पेमेंट के बारे में। ये मैसेजेस आमतौर पर ठगों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए होते हैं। इस प्रकार के ठगी से यूजर्स को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here