हाइपरलूप ने ‘Bullet Train’ को भी छोड़ा पीछे! भारत में 1000 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी, देखें VIDEO

0
137

भारत में हाइपरलूप तकनीक को लेकर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है जो देश के परिवहन प्रणाली में एक नई क्रांति ला सकता है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण किया। यह ट्रैक करीब 422 मीटर लंबा है और इसमें ट्रेन 1000 किमी/घंटे की अविश्वसनीय गति से दौड़ सकती है। इस अत्याधुनिक तकनीक को IIT मद्रास के युवा इंजीनियरों की टीम ने डिजाइन किया है।

भविष्य का परिवहन: हाइपरलूप

रेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर भविष्य के परिवहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रही है। आईआईटी मद्रास में हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक पर काम जारी है जहां ट्रेन को मैग्नेटिक लैविटेशन (चुम्बकीय बल) और वैक्यूम तकनीक के जरिए ट्रैक से ऊपर उड़ाया जाएगा। यदि यह तकनीक सफल हो जाती है तो 300 किमी की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here