तीसरी बार भारत आएंगे Bill Gates, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल परिवर्तन पर करेंगे चर्चा

0
135

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने घोषणा की है कि वह तीन साल में तीसरी बार भारत की यात्रा करेंगे। उनकी यह यात्रा खास होगी क्योंकि यह गेट्स फाउंडेशन के ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ की पहली बैठक ग्लोबल साउथ में आयोजित होने के समय हो रही है। यात्रा के दौरान बिल गेट्स भारत की स्वास्थ्य सेवा, कृषि और डिजिटल परिवर्तन में ऐतिहासिक भूमिका पर चर्चा करेंगे।

गेट्स फाउंडेशन की भारत में भागीदारी

बिल गेट्स ने बताया कि गेट्स फाउंडेशन पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से भारत में काम कर रहा है। इस दौरान भारत सरकार, शोधकर्ताओं और उद्यमियों ने मिलकर कई क्षेत्रों में काम किया है। गेट्स ने अपनी यात्रा को खास बताते हुए कहा कि भारत उनकी फाउंडेशन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सही जगह है। वह भारत की पोलियो उन्मूलन, HIV रोकथाम, तपेदिक (टीबी) उन्मूलन और बचपन में टीकाकरण जैसी प्रमुख स्वास्थ्य पहलों की भी सराहना करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here