अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अब दूसरे देशों से अंडे लाने लगे हैं जिससे तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं। अमेरिका के कई शहरों में अंडों की कीमतें 10 डॉलर (800 रुपये से ज्यादा) तक पहुंच चुकी हैं। इसकी तुलना में मैक्सिको में अंडे बहुत सस्ते हैं जहां एक दर्जन अंडे 2 डॉलर (लगभग 165 रुपये) से भी कम में मिल रहे हैं। इस वजह से कुछ लोग चोरी-छिपे मैक्सिको से अंडे लाकर अमेरिका में बेच रहे हैं।

तस्करी के मामलों में भारी इजाफा
अमेरिका की सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBP) के आंकड़ों के अनुसार अंडों की तस्करी के मामलों में पिछले साल के मुकाबले 36% की बढ़ोतरी हुई है। टेक्सास बॉर्डर के आसपास इस तरह की घटनाएं 54% तक बढ़ गई हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और पकड़े जाने पर लोगों को 300 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) का जुर्माना भरना पड़ रहा है।


