ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा प्रदेश सरकार का बजट: रामचंद्र पठानिया

0
83

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का तीसरा बजट हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। रामचंद्र पठानिया ने कहा कि यह बजट किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए बहुत ही बेहतरीन बजट साबित होगा। इसमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं तथा प्राकृतिक विधि से उगाई जाने वाली फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की गई है। दूध के दाम भी बढ़ाए गए हैं। इससे किसानों, बागवानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी मजबूत होगी।

रामचंद्र पठानिया ने कहा कि समाज के अन्य वर्गों के लिए भी मुख्यमंत्री ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मुख्यमंत्री की इस सोच की झलक उनके तीसरे बजट में भी देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here