Jammu Kashmir में कितने लोगों को मिला आरक्षण का लाभ, पढ़ें पूरी Details

0
69

जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (ALC, IB, RBA) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के हजारों लोगों को सरकारी आरक्षण का लाभ मिला है।

आंकड़ों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में 4,59,493 अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, जबकि कश्मीर में यह संख्या 79,813 रही। अनुसूचित जनजाति (SC) श्रेणी के तहत जम्मू में 67,112 और कश्मीर में 79,813 लोगों को लाभ मिला।

इसके अलावा जम्मू में आरक्षण पाने वालों में ALC के 268, IB के 551 और RBA के 1,379 लोग शामिल हैं। वहीं कश्मीर में ALC के 16 और RBA के 1,229 लोगों को आरक्षण मिला। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में भी आरक्षण का लाभ दिया गया, जिसमें जम्मू के 27,420 और कश्मीर के 2,273 लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here