एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में एक बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है लेकिन इसका जो अंत हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था। आमतौर पर बिल्ली और सांप की टक्कर में या तो कोई घायल होता है या डरकर भाग जाता है लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और यही चीज़ इसे अलग बनाती है।

बिल्ली और सांप की भिड़ंत
वीडियो की शुरुआत में बिल्ली सांप का पीछा बहुत सावधानी से करती हुई नजर आती है। सांप धीरे-धीरे एक दीवार की तरफ रेंगता है और बिल्ली चुपचाप उसके पीछे-पीछे जाती है। अचानक सांप मुड़कर बिल्ली पर हमला कर देता है। फिर दोनों के बीच कुछ ही सेकेंड में जोरदार भिड़ंत शुरू हो जाती है। सांप हमले करता है तो बिल्ली भी पीछे नहीं हटती और अपने पंजों से पलटवार करती है।


