आपके भी पैसे हो जाएंगे Double, इस Scheme में कर लें जल्दी से Invest

0
67

आजकल के महंगाई के दौर में हर कोई अपनी जिंदगी ऐशो-आराम से जीना चाहता है। इसके लिए वह कई तरह के इन्वेस्टमेंट में अपना पैसा लगाता है। इंश्योरेंस, SIP, FD, Mutual Funds जैसे कई तरीके अपनाकर अपने पैसे बचाने और उसे बढ़ाने में लगा हुआ है। हम भी आपके लिए एक ऐसी ही Investment Scheme लेकर आए हैं जिसके चलते 10 सालों में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे। जी हां, अगर आप SIP में हर महीने 2000 से ज्यादा पैसे डालते हैं तो 10 सालों में आपको इसका दोगुना रिटर्न मिलेगा।

2000 से ज्यादा करें Invest

अगर आप भी SIP का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं तो शुरूआत 2000 से करें। एक महीने में 2000 रुपये बचाना काफी आसान है और यह कोई ज्यादा कीमत भी नहीं है। आप अगर हर महीने अपने 2000 रुपये SIP में Invest करते हैं तो 10 सालों में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे। अगर हम केलकुलेट करें तो हर महीने 2000 रुपये निवेश करने पर 10 सालों में आपको 4,64,678 रुपये मिलेंगे। इनमें से 2,40,000 आपने इन्वेस्ट किए हैं और 2,24,678 आपको रिटर्न मिलता है।

ऐसा ही 3000 रुपये हर महीने इन्वेस्ट करने पर भी होगा। अगर आप हर महीने 3000 रुपये निवेश करेंगे तो 10 सालों में आपको 6,97,017 रुपये मिलेंगे। इनमें से 3,60,000 आपने इन्वेस्ट किए हैं और 3,37,017 आपको रिटर्न मिलेगा।

कम से कम 10 सालों तक करें Invest

अगर आप 2000 रुपये हर महीने निकाल सकते तो आप 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप धीरे-धीरे अपनी इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। 10 सालों का समय काफी लंबा होता है इसलिए SIP में इन्वेस्ट करने पर आपको ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि 10 सालों में कई बार बाजार में गिरावट दर्ज की जाती है। साथ ही कई बार शेयर मार्किट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं लेकिन लंबी रिटर्न होने के चलते फायदा होने के Chances बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर आप SIP में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बढ़िया रिटर्न के लिए आपको कम से कम 10 सालों का इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here