सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब काम हम लोगों ने किया है. 19 साल से सारा काम हो रहा है. विपक्ष से कहा कि आज तक आप लोग कोई काम नहीं किए हैं.

बिहार विधान परिषद में आज (गुरुवार) बढ़ते अपराध पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भारी भिड़ंत हो गई. विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और उन्होंने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला. राबड़ी देवी बोलने लगीं तो सीएम फायर हो गए. सीएम ने आरजेडी के शासनकाल को बताते हुए पलटवार किया.
नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा, “मैं आग्रह करूंगा कि आपलोग बैठ जाइए. कहीं किसी की हत्या हुई है तो निश्चित रूप से उसकी जांच होगी. हम तो आज ही पूछेंगे.” नीतीश कुमार ने राबड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पति (लालू) की सरकार थी… बाद में इन्हीं को बैठा दिया. नीतीश कुमार के इतना कहते ही विपक्ष हंगामा करने लगा. फिर नीतीश कुमार ने कहा, “बैठो… काहे ला बोल रहे हो… आज तक एक काम किया था? कितना ज्यादा झगड़ा होता रहता था हिंदू-मुस्लिम का? ये लोग कोई काम किया था. सब काम हम लोगों ने किया है. इसलिए ये सब बोलने का कोई मतलब नहीं है. 19 साल से सारा काम हो रहा है. आज तक आप लोग कोई काम नहीं किए हैं.”
सीएम नीतीश कुमार ने फिर से कहा कि अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. आराम से बैठिए. राबड़ी देवी कुछ कह रही थीं तो फिर नीतीश कुमार ने कहा, “अरे छोड़अ न… तोड़ा कउची मालूम हे. आप क्या थे? कौची के लिए मुख्यमंत्री बने थे?”
इस बीच राबड़ी देवी ने कहा कि अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं. पहले कांग्रेस को लूटे और अब जेडीयू में लूट रहे हैं. इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गया. सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया.


