ENTERTAINMENT : युजवेंद्र चहल और धनश्री का हुआ तलाक, मास्क लगाए, चेहरा छुपाए कोर्ट पहुंचे थे दोनों

0
206

धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अलग हो गए हैं. आज इनका तलाक फाइनल हो गया है. धनश्री और चहल एक साल से अलग रह रहे थे. शादी के चार साल बाद धनश्री और चहल अलग हो गए हैं. दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. धनश्री और चहल के तलाक पर क्रिकेटर के वकील का बयान भी सामने आ गया है.

चहल के वकील नितिन कुमार ने बताया- कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है. दोनों पार्टी का डिवोर्स हो गया है. दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया. दोनों अब पति पत्नी नहीं हैं.

युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ही जब कोर्ट आए थे तो उन्होंने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था. दोनों में से कोई भी बाहर नहीं रुका था. कार से उतरते ही दोनों सीधे कोर्ट में अंदर चले गए थे. मास्क से चेहरे को कवर करने की वजह से चहल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. उन्होंने खुद को इस तरह से कवर किया था कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं पा रहा था.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक चहल धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे. जिसमें से वो 2 करोड़ 37 लाख पहले ही दे चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक- कंसेंट टर्म के अनुसार चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की पर्मानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं.

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here