NATIONAL : NCRदिल्ली में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, मोबाइल में चैट्स ने देख पुलिस भी हैरान

0
78

दिल्ली पुलिस ने अशोक विहार से चुराई गई कार को बरामद कर लिया है. 12 मार्च की रात रूबी शर्मा की नई किया सेल्टोस कार घर के बाहर से चोरी हो गई थी. अशोक विहार थाने में ई-एफआईआर दर्ज हुई. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने समझ लिया कि वारदात को शातिर गिरोह ने अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए. स्पेशल टीम कार चोरी की वारदात का खुलासा करने में दिन रात जुटी रही.

जांच के दौरान कार की मौजूदगी असम बॉर्डर पर होने की मिली. पुलिस की टीम ने बिना वक्त गंवाए मोरीगांव के नजियाखाट चेक पोस्ट पर जाल बिछाया. सफेद रंग की किया सेल्टोस कार बॉर्डर पर पहुंची. घात लगाए बैठी पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा. संदिग्धों की पहचान नग्माइथम बिशोरजीत सिंह और ओइनम उमाकांत सिंह के रूप में हुई. तलाशी लेने पर दोनों के पास से डुप्लीकेट चाबी, फर्जी नंबर प्लेट और दो मोबाइल फोन मिले. मोबाइल में चैट्स ने पुलिस को और भी हैरान कर दिया.

व्हाट्सएप पर भेजे गए लोकेशन पिन, नए टारगेट की तस्वीरें और अगले शिकार की प्लानिंग बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहे थे. दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि अब तक पांच लग्जरी कारें बेच दी हैं. कार चोरों का कनेक्शन पूर्वोत्तर के कुख्यात सप्लायर सगोलस्म जॉनसन सिंह से था.

चोरी की गाड़ी बांग्लादेश और म्यांमार तक सप्लाई होती थी. पुलिस ने कारों के आतंकवादियों और नक्सली नेटवर्क में भी इस्तेमाल होने की आशंका जताई है. वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क की जड़ें दिल्ली से लेकर मणिपुर तक फैली हुई हैं. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम अब नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here