NATIONAL : अमेरिका में ₹22.89 करोड़, नेपाल में ₹80 लाख! PM मोदी के विदेश दौरों पर कितना खर्च? खरगे ने पूछा, सरकार ने बताया

0
99

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी.कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने चाल तो तगड़ी चली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते तीन साल के विदेश दौरे के खर्च पर सरकार से जवाब मांगा था. खरगे को उम्मीद थी कि शायद सरकार नहीं बताएगी या खर्च बहुत ज्यादा होगा, जिसे लेकर वह हमलावर रुख अपना लेते. हालांकि, जब उन्होंने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया, तो जवाब में विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने सरकार का आधिकारिक ब्यौरा पेश कर दिया.

सरकार के मुताबिक, 2022 से 2024 तक पीएम मोदी ने कुल 38 देशों का दौरा किया. इन दौरों पर हुए खर्च का पूरा विवरण संसद में दिया गया. सबसे कम खर्च नेपाल यात्रा पर हुआ, जहां 80 लाख 1 हजार 483 रुपए खर्च हुए. वहीं, सबसे महंगा दौरा अमेरिका का रहा, जहां 2023 में 22 करोड़ 89 लाख 68 हजार 509 रुपए का खर्च आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here