NATIONAL : दिल्ली से लखनऊ आ रहे शख्स की फ्लाइट में मौत! सीट बेल्ट नहीं खुली तो क्रू मेंबर…

0
71

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट में दिल्ली से आया शख्स मृत पाया गया. शख्स की पहचान आसिफ उल्हा अंसारी के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार एयर इंडिया फ्लाइट AI2845 में यात्री मृत मिला. फ्लाइट सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची.

जब क्रू मेंबर ने यात्री से संपर्क किया, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों ने जांच कर यात्री को मृत घोषित किया. यात्री ने नहीं सीट बेल्ट खोली थी. जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यात्री ने सफर के दौरान मिले भोजन को भी नहीं खोला था.अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने कहा, ‘फ्लाइट के वक्त सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब क्रू मेंबर्स उसके पास पहुंचे तो वह कोई जवाब नहीं दे रहे थे.’ (विवेक राय के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here