RAJASTHAN : राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त

0
94

राजस्थान में बीएसएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर 15 करोड़ रुपए की हीरोइन बरामद की है. फिलहाल बीएसएफ इंटेलीजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में सतर्कता से काम रही है. ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके.

राजस्थान में बीएसएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर 15 करोड़ रुपए की हीरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि सेक्टर हेडक्वार्टर सीमा सुरक्षा बल बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच को सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पंद्रह करोड़ रुपए की तीन किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई.

जोधपुर डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज ने बताया कि उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उनकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के आधार पर 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामदगी हुई. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए है.

इस सर्च अभियान में प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140वीं वाहिनी, बीएसएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार एवं उनकी टीम ने पुलिस रावल मंडी के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. इंटेलिजेंस ब्रांच की 2025 की यह बड़ी उपलब्धी है. इससे पहले 2025 फरवरी माह में 10 बीड़ी निवासी जरनैल सिंह को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था गया था. बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर वर्ष 2024 अप्रैल माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन, जुलाई माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में 2 किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और तस्कर हरदीप निवासी समेजा कोठी को पकड़ा गया था.

बीएसएफ इंटेलीजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में सतर्कता से काम रही है. ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके. इंटेलीजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक किया जाता रहता है. ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here