PUNJAB : आर्मी अफसर से मारपीट के विरोध में उतरे रिटायर्ड सैन्यकर्मी, डीसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

0
78

पंजाब के पटियाला में एक आर्मी कर्नल और उनके बेटे से मारपीट का मामला गरमा गया है. अब इसको लेकर सेवानिवृत्त आर्मी अफसर भी विरोध में उतर आए हैं. इसी क्रम में शनिवार को सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों ने पटियाला में डीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.

पंजाब के पटियाला में आर्मी के कर्नल और उनके बेटे से मारपीट का मामला गरमा गया है. जिसको लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ आक्रोश भी भड़क गया है. इसी बीच शनिवार को पटियाला में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों ने डीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की.

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की तरफ से पहले मारपीट की गई और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया. कर्नल पु्ष्पिंदर सिंह बाठ से 13-14 मार्च को पंजाब पुलिस के पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी. इस मामले में कई एक्शन हो चुके हैं. अब तक 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है.

पटियाला के एसएसपी के मुताबिक आर्मी अफसर और उनके बेटे के साथ मारपीट मामले में 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिसे 45 दिन में पूरा किया जाएगा. एसएसपी ने ये भी कहा कि आर्मी अफसर के मामले में हम माफी मांगते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं.

बीते दिनों पटियाला में पुलिस के तीन इंस्पेक्टरों ने एक आर्मी अफसर व उनके बेटे से मारपीट की थी. इंस्पेक्टरों ने इतनी बुरी तरह से पीटा था कि आर्मी अफसर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. वहीं, बेटे के सिर में चोट आई थी.वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी के कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे. इस दौरान पिटाई में घायल अफसर के बेटे ने बताया कि मेरे पापा ने कहा था कि मैं आर्मी में हूं. पर मेरे पिता की एक नहीं सुनी गई थी. पुलिसकर्मियों द्वारा उनका आईकार्ड तक छीन लिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here