ENTERTAINMENT : मुनव्वर फारूकी ने महजबीन संग क्यों की थी गुपचुप शादी?

0
565

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने महजबीन संग इंटीमेट शादी क्यों की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें नजर से डर लगता है.स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे बिग बॉस 17 के विनर भी रह चुके हैं. वहीं वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. मुनव्वर की पहली शादी टूट चुकी है उनका एक बेटा भी है. वहीं बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर ने महजबीन संग गुपचुप दूसरी शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने महज़बीन कोटवाला के साथ इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला क्यों किया था.

स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह कभी भी अपनी शादी पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते थे. उन्होंने सभी से दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने की भी अपील की. मुनव्वर ने कहा, “दहेज मत दीजिए, शादियों पर ज्यादा खर्च मत करो. मुझे ऐसे लोग मिले हैं जहां लोग कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे की जरूरत है. मैंने शादी कर ली लेकिन इसे इंटीमेट रखा. मुझे अब डर लगता है, अगर किसी की नजर लग गई तो. हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो. मेरे को नजर से जितना डर लगता है उतना मौत से नहीं है. अब ऐसा ही हो गया है.”

उसी पॉडकास्ट में, मुनव्वर ने महज़बीन के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर भी बात की और कहा, “इस बार, घर पर माहौल अलग है. मैं बहुत खुश हूं. मुझे याद है कि पिछले रमज़ान में मैं थक गया था, दुआ कर रहा था कि मैं बस जाना चाहता हूं. मैं खोया हुआ महसूस करके थक गया था. मैं स्टेबिलिटी चाहता था, और नियति ने मुझे वही दिया जो मुझे चाहिए था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का साथी मिलेगा. मेरा परिवार पूरा हो गया है. वह पहेली के उस आदर्श टुकड़े की तरह है जो गायब था.”

मुनव्वर फारुकी और महज़बीन कोटवाला ने 26 मई, 2024 को शादी की थी. इस शादी में केवल उनके परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. इंटीमेट वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं थी जिनमें कपल को एक साथ केक काटते देखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here