ENTERTAINMENT : जाह्नवी कपूर की नकल करते पकड़ी गईं ऋतिक रोशन की कजिन, कार्तिक आर्यन संग उड़ी थी अफेयर की अफवाह

0
73

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की कजिन रह चुकी पश्मीना रोशन हाल ही में जाह्नवी कपूर के एक लुक को कॉपी करती दिखीं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

ऋतिक रोशन की कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस पश्मीना रोशन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल इन तस्वीरों में उन्होंने मरून कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इससे पहले ऐसी ही सेम ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी नजर आ चुकी हैं. नीचे डालिए पश्मीना रोशन की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर…

पश्मीना रोशन ने इस मरून ड्रेस में कई स्टाइलिश पोज दिए हैं. लोगों को उनका लेटेस्ट लुक काफी पसंद भी आ रहा है. एक्ट्रेस ने नए फोटोशूट की तकरीबन 7 से भी ज्यादा फोटोज शेयर की हैं.

नई तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ ईश्क विश्क रीबाउंड एक्ट्रेस पश्मीना रोशन ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप पॉपकार्न लाइए मैं ड्रामा ले आऊंगी.’ बता दें कि पश्मीना रोशन की लेटेस्ट तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में पश्मीना के इस लुक को परफेक्ट बताया है.

बता दें कि कुछ साल पहले पश्मीना रोशन का नाम कार्तिक आर्यन संग जुड़ा था. ऐसी खबरें थीं कि दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. खैर इस मामले में दोनों में से कभी भी किसी ने भी चुप्पी नहीं तोड़ी थी.

बता दें कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही पश्मीना रोशन का नाम अफेयर की खबरों के चलते चर्चा में आ गया था. पश्मीना ने ईश्क विश्क रीबाउंड के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली है. इस फिल्म में रोहित सराफ ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिलहाल तो पश्मीना रोशन अपने लेटेस्ट लुक के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here