ग्वालियर में प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर यश गौतम नामक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. यश दो महीने से सपना नाम की युवती के साथ लिव-इन में था, जो उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी. सपना ने यश पर दबाव बनाकर परिवार पर एफआईआर की धमकी दी, जिससे हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेम संबंध में प्रताड़ित एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच के बाद युवक की प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना इलाके की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, 23 फरवरी को गोला का मंदिर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान किला गेट निवासी यश गौतम के रूप में हुई. पुलिस ने पहले सामान्य मामला समझकर जांच शुरू की, लेकिन गहराई से पड़ताल करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच में पता चला कि यश गौतम पिछले दो महीने से नूरगंज निवासी सपना नाम की युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सपना अक्सर यश को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. वह उस पर अपने साथ ही रहने का दबाव बनाती थी और कई बार यश व उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी. लगातार दबाव और धमकियों से परेशान होकर यश ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि यश गौतम ने अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की. जांच में यह भी सामने आया कि सपना ने यश का मोबाइल अपने पास रख लिया था, जिससे वह किसी से संपर्क भी नहीं कर पा रहा था. यश के परिवार ने भी सपना पर प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मामले में सपना के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

