ENTERTAINMET : कैंसर से जूझ रही Hina Khan का लेटेस्ट वीडियो देख लोगों को लगा शॉक, फिर भी कर रहे तारीफ

0
63

कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें एक्ट्रेस की हालत देख लोग हैरान हैं। यहां देखिए क्या है इस वीडियो में और क्यों लोग कर रहे हैं उनकी तारीफ।

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘शेर खान’ के नाम से मशहूर हिना खान इस समय तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वे लगातार अपने फैंस को अपनी हेल्थ और ट्रीटमेंट से जुड़ी अपडेट्स दे रही हैं।

हिना ने खुद अपने बालों की ओर इशारा करते हुए कहा- “इतने ही बाल आए हैं अभी।” ये वीडियो देख लोग हैरान हैं। बहुत से लोगों ने पहली बार उन्हें बिना विग के देखा। कैंसर से लड़ाई लड़ने के बावजूद, हिना चेहरे पर मुस्कान और दृढ़ आत्मविश्वास के साथ वो इस इवेंट में शामिल हुईं। यही बात फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है। उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा-“हिना आपकी हिम्मत को सलाम है।” दूसरे ने लिखा- “आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “आप सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।”इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अदिति राव हैदरी, हिना को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। अदिति के चेहरे के एक्सप्रेशन साफ बता रहे थे कि वो इस पल को लेकर काफी इमोशनल हैं। वहीं हिना ने भी उनके हाथों को चूमकर प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा।

हिना खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। वो मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रही हैं और उनके कीमोथेरेपी सेशन लगभग पूरे हो चुके हैं। हिना खान ने न सिर्फ बीमारी से लड़ने का जज्बा दिखाया है, बल्कि उन्होंने हजारों लोगों को उम्मीद और हिम्मत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here