BIHAR : चुनाव से पहले नीतीश सरकार मेहरबान! बिहार में 10225 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी

0
83

बिहार में एक लाख 90 हजार के करीब शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. अब बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने शिक्षकों पर मेहरबानी दिखाई है. सोमवार (24 मार्च, 2025) को 10 हजार 225 शिक्षकों की लिस्ट शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. ये सभी विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक हैं.

हालांकि जिलों के भीतर वाले शिक्षकों का अभी ट्रांसफर नहीं हुआ है. दूसरी ओर जिन 10 हजार 225 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है उनका स्कूल आवंटन नहीं हुआ है. सिर्फ जिले का आवंटन हुआ है. दरअसल विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक/शिक्षिकाओं से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन मांगा गया था. निर्धारित अवधि में लगभग 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया. इसमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतरजिला स्थानांतरण हेतु आवेदन किया है.

प्रथम चरण में विभिन्न कोटि के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया, जिसके तहत पूर्व में दिनांक-10.01.2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया. इसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (टीआरई-1 एवं टीआरई-2) से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया.

कुल छह कैटेगरी में शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 113 महिला शिक्षकों ने भी ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस तरह शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग से ग्रसित कुल 226 शिक्षकों के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.

वहीं गंभीर रोग (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) से ग्रसित 495 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 442 शिक्षिकाओं ने अप्लाई किया था. इस तरह कुल 937 गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया गया है. दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त 2065 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 620 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके आवेदन को शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है और ट्रांसफर कर दिया है.

ऑटिज्म/मानिसक दिव्यांगता (स्वयं/पति/पत्नी/बच्चों) के तहत 280 पुरुष और 293 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके ट्रांसफर को मंजूरी दे दी गई है. वहीं विधवा एवं परित्यकता के आधार पर 516 महिला शिक्षकों का तबादला हुआ है. पति के पदस्थापन के आधार पर 5288 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था और सबका स्वीकार हो गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here