NATIONAL : बरेली में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

0
111

दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना प्रेमनगर क्षेत्र की है, जबकि दूसरी घटना सुभाषनगर क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेली। दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना प्रेमनगर क्षेत्र की है, जबकि दूसरी घटना सुभाषनगर क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमनगर पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

प्रेम नगर क्षेत्र के चाहवाई 60 वर्षीय महिला पोस्ट ऑफिस एजेंट इंदिरा जौहरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा लगातार परेशान किए जाने का जिक्र किया है। मृतका के बेटे ईशान सुंदरम ने बताया कि उनकी मां रोज की तरह तिवरी नाथ मंदिर में पूजा करने जाती थीं। सोमवार सुबह घर की मेड आई तो उन्होंने देखा कि इंदिरा जौहरी घर पर नहीं हैं। तलाश करने पर वे छत पर बने स्टोर में बेहोश पड़ी मिलीं। परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुभाषनगर में महिला ने चुन्नी से लगाई फांसी

सुभाषनगर स्थित ईश्वरी भवन में सोमवार सुबह 23 वर्षीय अंजली पाल ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंजलि का पति नरेंद्र पाल रेलवे में असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर तैनात है। घटना के समय वह ट्रेन लेकर कासगंज जा रहा था। सूचना मिलते ही वह तुरंत वापस लौट आया। जानकारी के अनुसार अंजलि पाल अपने पति और बच्चे के साथ पिछले साल नवंबर से इस मकान में किराए पर रह रही थी। सोमवार सुबह जब काफी देर तक घर से कोई आवाज नहीं आई, तो आसपास के लोगों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो अंजलि का शव अलमारी के कुंडे से चुन्नी के सहारे लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक अभय कुमार और स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here