NATIONAL : ‘आज मुस्लिमों के लिए RJD-कांग्रेस हितैषी हो गए और हम गुनहगार?’, इफ्तार पार्टी में बोले चिराग पासवान

0
99

चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं मदनी साहब का बहुत सम्मान करता हूं. उनके मेरे परिवार के साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं. मैं दिल से उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगा कि हम जैसे लोग जो दिन रात आपके लिए खड़े रहे. मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान ने 2005 में बिहार में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी पार्टी खत्म कर दी.’

केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. इस दौरान मुस्लिम संगठनों की ओर से सरकार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किए जाने को लेकर सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, ‘आज मुसलमानों के लिए कांग्रेस और आरजेडी हितैषी हो गए और हम गुनहगार?’

चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं मदनी साहब का बहुत सम्मान करता हूं. उनके मेरे परिवार के साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं. मैं दिल से उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगा कि हम जैसे लोग जो दिन रात आपके लिए खड़े रहे. मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान ने 2005 में बिहार में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी पार्टी खत्म कर दी.’

उन्होंने कहा, ‘हमसे आपको शिकायत है पर वो लोग जिन्होंने हमेशा मुसलमानों को लूटा और ठगा उनसे आपको शिकायत नहीं है. 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी. उस रिपोर्ट ने मुसलमानों के हालात पर चिंता जताते हुए आंकड़े पेश किए थे. 2006 से पहले लंबे समय तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, बिहार में आरजेडी की सरकार थी.’

चिराग ने कहा, ‘वो सब हितैषी हो गए और हम लोग जिन्होंने अपनी पार्टी कुर्बान कर दी हम लोग गुनहगार हो गए. वक्फ को लेकर गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद हमने कहा कि हर स्टेकहोल्डर को अपनी बात को उचित मंच पर रखने का मौका मिलना चाहिए. जेपीसी का गठन ऐसे ही हो गया क्या? हमने कहा कि खुलकर चर्चा होनी चाहिए. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here