UP : यूपी में बीजेपी और सपा के लिए नई चुनौती लाईं मायावती! OBC वर्ग की बैठक में लिया बड़ा फैसला

0
88

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार , 25 मार्च को पिछड़े वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए एक विशेष बैठक की. पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मायावती एक नया समीकरण साधने की कोशिश में जुटी दिखाई दे रही हैं. दलित के साथ ओबीसी वर्ग को साथ लाकर पार्टी अपने सबसे ख़राब दौर से निकलने की कोशिश करती दिखाई दे रही है.

यूपी में पिछड़ों को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी का वोट माना जाता है. अब मायावती, दोनों दलों के लिए नई चुनौती लेकर आ गई हैं. बसपा चीफ ने पिछड़ों को साधने की कड़ी में भाईचारा कमेटी बनाने का ऐलान किया है.

बसपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया- दलितों की तरह ही अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के प्रति केन्द्र व राज्य सरकारों के जातिवादी द्वेषपूर्ण, हीन व संकीर्ण रवैये के कारण उनकी हर स्तर पर उपेक्षा, शोषण, तिरस्कार आदि का अपमान झेलते रहने से मुक्ति के लिए अपने मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष के अनुरूप ‘बहुजन समाज’ के सभी अंग को आपसी भाईचारा के आधार पर संगठित राजनीतिक शक्ति बनकर वोटों की ताकत से सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के संकल्प को बी.एस.पी. की राज्य-स्तरीय विशेष बैठक में आज और अधिक ऊर्जा, तीव्रता से सार्थक बनाने हेतु नया जोरदार अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है.

बसपा के मुताबिक इस अभियान के दौरान गाँव-गाँव में लोगों को खासकर कांग्रेस, भाजपा एवं सपा आदि इन पार्टियों के दलित व अन्य पिछड़े वर्ग विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे के साथ-साथ इनके द्वारा लगातार किए जा रहे छल, छलावा तथा इन बहुजनों को उनके हक व न्याय से वंचित रखे जाने के कारण इन लोगों का जीवन लगातार खराब व बदहाल बने रहने के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here