ENTERTAINMENT : युजवेंद्र चहल और महवश के रिलेशनशिप को हार्दिक पांड्या ने किया कंफर्म! RJ की तारीफ में बांधे पुल

0
92

क्रिकेटर युजवेंद्र तहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. .युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. तलाक से पहले से ही युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें आ रही हैं. स्टेडियम में युजवेंद्र आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए थे. उसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें और ज्यादा आ रही हैं. युजवेंद्र और महवश की फोटोज और वीडियो साथ में खूब वायरल हो रहे हैं. अब एक क्रिकेटर ने इनके रिलेशनशिप को हिंट देते कंफर्म कर दिया है.

युजवेंद्र और महवश के रिश्ते को जिन्होंने कंफर्म किया है वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक ने एक इंटरव्यू में युजवेंद्र और महवश के बारे में बात की. उन्होंने महवश की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

डेली क्रिकेट पोस्ट को दिए इंरव्यू में हार्दिक पांड्या ने कहा- ‘मैंने उसे स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरुरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था. कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके कि कौन ऐसी ही स्थिति से गुजरा है. लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है. महा ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है. वो खुशियों का हकदार है. बहुत संतुष्ट और खुश रहो. और अगर महा उसके लिए वो कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं. बात बस इतनी है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं.’

बता दें दिसंबर 2024 में क्रिसमस के मौके पर आरजे महवश ने युजवेंद्र के साथ फोटोज शेयर की थीं. जिसमें उनके साथ कई दोस्त नजर आ रहे थे. उसके बाद से दोनों साथ में कई बार नजर आ चुके हैं. तलाक के दिन कोर्ट में भी युजवेंद्र के साथ महवश नजर आईं थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here