PUNJAB : पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर दिखी संदिग्ध गतिविधि, पठानकोट पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

0
83

पंजाब-जम्मू सीमा पर विशेष रूप से रावी दरिया के किनारे निगरानी तेज कर दी गई है और संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते पंजाब पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.

पंजाब-जम्मू सीमा पर स्थित रावी दरिया के पास कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इस संदिग्ध मूवमेंट को एक्सप्रेस हाइवे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना जम्मू और पठानकोट पुलिस को दी.

इसके बाद पठानकोट पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और सीमा क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद पठानकोट के एसएसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पंजाब और जम्मू के सभी एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस बलों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. एसएसपी पठानकोट ने कहा कि हाइवे पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने बीती रात कुछ संदिग्ध लोगों की हलचल देखी थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया.

पंजाब-जम्मू सीमा पर विशेष रूप से रावी दरिया के किनारे निगरानी तेज कर दी गई है और संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते पंजाब पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.

वहीं दूसरी ओर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकवादी अभी भी फरार हैं. आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 चीनी ग्रेनेड मिले हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा था. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद, रविवार रात को सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया. कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here