RAJASTHAN : कोटा में फिर सुसाइड, अब 17 साल का लड़का फांसी पर झूला, जनवरी से अबतक 9 बच्चों ने चुनी मौत

0
101

कोटा के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार को 17 साल के मेडिकल छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में लोहे की छड़ से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

राजस्थान में कोटा में फिर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. मंगलवार को सुसाइड करने वाले छात्र की उम्र सिर्फ 17 साल है. वह अपने हॉस्टल के कमरे में लोहे की छड़ से लटका हुआ मिला है. घटना कोटा के जवाहर नगर इलाके की है. बड़ी बात यह है कि इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों की ओर से सुसाइड करने का यह 9वां मामला है.

जवाहर नगर के थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने बताया है कि बिहार के नालंदा जिले के रहने वाला 17 साल का हर्षराज शंकर पिछले साल अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्रावास के ‘केयरटेकर’ ने दोपहर को सूचित किया कि लड़के ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है.

इसके बाद केयरटेकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. रामलक्ष्मण ने बताया कि टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और लड़के को लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरे में लगे पंखों में ‘आत्महत्य निरोधक उपकरण’ लगे हुए थे. इसलिए छात्र ने खुद को फांसी लगाने के लिए लोहे की छड़ का इंतजाम किया.

बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान में ही जोधपुर के एक हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. 19 साल के रोहित ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था. नोट में लिखा है कि ‘सॉरी चीनू माफ करना’.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here