BIHAR : DU से MBA कर रही थी छात्रा, पिता के साथ पहुंची स्टेशन… आरा में सनकी आशिक ने ऐसे खत्म कर दी जिंदगी!

0
99

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां एक सनकी आशिक ने एक लड़की और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. यहां एक सिरफिरे युवक ने एक लड़की और उसके पिता को रेलवे स्टेशन पर सरेआम गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस खौफनाक कांड के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस इस मामले में प्रेम-प्रसंग के साथ सभी एंगल से जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव के रहने वाले थे. यहां 50 वर्षीय अनिल कुमार अपनी 18 वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन में बैठाने पहुंचे थे. आयुषी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. वह होली की छुट्टियों में घर आई थी. मंगलवार को उसके पिता अनिल उसके साथ आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

जैसे ही अनिल प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच बने रैंप ब्रिज पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अमन कुमार नाम के युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर अनिल कुमार पर फायरिंग कर दी. इसके बाद आयुषी को भी गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अमन ने खुद को भी गोली मार ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here